कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक तरफ इमामो और मशीनों का भत्ता बढ़ाने की घोषणा की तो दूसरी तरफ इशारे-इशारे में भारतीय जनता पार्टी पर रुपए बांट कर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों के सम्मेलन में शामिल हुई मुख्यमंत्री ने इशारे-इशारे में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए पैसा बांटा जा रहा है। मैं किसी भी तरह से धर्म के आधार पर दुश्मनी के खिलाफ हूं।
ममता ने एक बार फिर बंगाल में माकपा और कांग्रेस पर एकजुट होकर तृणमूल के खिलाफ लड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस और माता का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 30 हजार इमाम और 20 हजार मुअज्जिन हैं। इमामों को पश्चिम बंगाल सरकार हर महीने तीन हजार और मुइज्जिनों को को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये देगी।