भरतपुर। जिले के नगर कस्बे में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सैनिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शनिवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की। सांसद ने सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों से कहा कि जिस देश को मजबूत करने के लिए आपने सालों परेशानियां झेली, अपने जीवन को दांव पर लगाया, आज वो देश मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से सैनिकों का हौंसला बढ़ाते आए हैं, चाहे वो होली हो या दिवाली। प्रधानमंत्री हर त्योहार सैनिकों के बीच मनाते हैं। वे किसी हिल स्टेशन पर ये त्योहार नहीं मनाते बल्कि सरहद पर मनाते हैं, ताकि हमारे दुश्मनों को भी पता चल जाए कि हमारी सेना चौकस भी है और मजबूत भी। जैसे एक सैनिक का कार्य दिखता है, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्य दिखता है।
यूपीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 40 साल तक हमारे सैनिक वन रैंक, वन पेंशन के लिए गिड़गिड़ाते रहें, जब कांग्रेस की सरकार को लगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाली है, तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन में 500 करोड़ रुपये की घोषणा कर दी। अगर 500 करोड़ रुपयों को बांटोगे तो पूर्व सैनिकों के पास दो रुपये आते हैं। 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना में 65 हजार करोड़ रुपये दिये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों के सम्मान का ख्याल रखा।
सांसद राठौड़ ने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासनकाल में एक भी नया आधुनिक हथियार नहीं ख़रीदा गया, एक भी नया कार्य नहीं किया गया। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को आधुनिक बनाने का काम किया। एक सैनिक की तकलीफ को जानना और सेना के दुख दर्द में साथ देने के काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। मैंने पहली बार केंद्र की मोदी सरकार को एक ऐसी सरकार के रूप में देखा है जो कि सैनिकों के प्रति संवेदनशील है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल विशम्बर सिंह ने की। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेजर घनश्याम सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया।