आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बोकारो में रहेंगे। कार्यक्रम जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार स्थित मैदान में होना है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्य की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की मंत्री बेबी देवी भी होंगी। यह कार्यक्रम डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। सीएम डुमरी उपचुनाव को लेकर जगह-जगह हुंकार भर रहे हैं, क्योंकि सत्ता पक्ष हर हाल में यह सीट जीतना चाहता है। सीएम के आगमन को लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। विधि व्यवस्था का मुआयना किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड के साथ-साथ सभास्थल और वाहनों के पार्किंग स्थल सहित आसपास की जगहों का भी अच्छी तरह से निरीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव होना है, जिसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को चुनाव से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिला दी गयी है। चुनावी जमीन तैयार करने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रहे हैं।

कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
सीएम हेमंत द्वारा चंद्रपुरा प्रखंड में विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति वितरण भी किया जायेगा। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version