हुगली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वे के बीच रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हिन्दमोटर के श्री नारायण आश्रम में इलाके के हिन्दुओं ने ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी की पूजा एवम् बाबा विश्वनाथ के दर्शन के इच्छा के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था संकल्प और श्याम परिवार माखला के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
संस्था की ओर से पंकज राय ने बताया कि इलाके के लोगों ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी की पूजा और बाबा के दर्शन की पवित्र इच्छा के साथ पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया है। आज 51 परिवार एक साथ रुद्राभिषेक कर रहे हैं। यह रुद्राभिषेक हिन्दू समाज में समरसता का प्रतीक है। हम सबकी इच्छा है कि हम ज्ञानवापी में शीघ्र बाबा के दर्शन कर सकें। बाबा हम सबकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सिंह, चंदू महतो, रमेश राय, रमन शर्मा, सुधीर झा, मनोज सिंह, अनिल राय, मंजीत दुबे, छोटू राम सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा।