नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने इसे चुनावी करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि 200 रुपये सिलेंडर पर कम करना चुनावी फैसला है। मोदी सरकार को जनता के हितों से कोई लेना- देना नहीं है। मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।
खड़गे ने कहा कि साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीज सिलेंडर 1100 रुपये में बेचते रहे और अब सब्सिडी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यह जान ले कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा। खड़गे ने कहा कि भाजपा लागू कमरतोड़ महंगाई का मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है। राजस्थान सरकार इसे लागू भी कर चुकी है।