खूंटी। सावन महीने की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर खूंटी जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 80 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। बाबा आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक और पूजन-अर्चन के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे। देर रात से ही यहां मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी।
तड़के साढ़े तीन बजे जैसे ही मुख्य मंदिर और अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा वातावरण बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान घंटों कतार में खड़े भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर में शांति और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान, प्रबंध समिति के सदस्य और एनसीसी कैडेट व्यवस्था को संभालते हुए भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश कराते रहे।
तड़के प्रारंभ हुई पूजा-अर्चना का यह दौर पूरे दिन अनवरत जारी रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अधिकारी व सदस्य भी दिन भर सक्रिय रहे। पूजा-अर्चना के बाद दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेले का आनंद उठाया। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों के साथ महिला और पुरुष बल के जवान मंदिर परिसर सहित पूरे मेले परिसर में तैनात थे। साथ ही धाम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखी जा रही थी। जलाभिषेक के लिए आनेवाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रख बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, सत्यजीत कुंडू के अलावा अन्य पदाधिकारी और सदस्य पूरे दिन धाम परिसर में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
दूसरी ओर शहर के पुरातन महादेव मंडा सहित अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के पुरातन महादेव मंडा में देर शाम आयोजित पारंपरिक श्रृंगार पूजन आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। तोरपा के बाबा नागेश्वर धाम, पिपराटोली स्थित शिवालय, नामकोम शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।