-पूरे शहर में 676 कैमरों से हो रही है निगरानी

रांची। स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का जनहित में कैसे बेहतर से बेहतर इस्तेमाल हो। इसको लेकर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बुधवार को रांची स्मार्ट सिटी स्थित इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया और वहां से रांची पुलिस को सुरक्षा के क्षेत्र में और रांची यातायात पुलिस को यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में क्या सहयोग मिल रहा है , इसकी जानकारी ली। साथ ही डीआईजी ने इस बात की भी जानकारी ली की और भी क्या-क्या उपकरण है और कौन-कौन सी तकनीक है, जिनका भविष्य में पुलिस मदद ले सकती है। डीआईजी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से स्थापित इस कमांड सेंटर और शहर में स्थापित विभिन्न उपकरणों का सही दिशा में इस्तेमाल हो रहा है और हमारी कोशिश होगी कि पुलिस इसका और अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।

मौके पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि रांची पुलिस यदि स्मार्ट सिटी का इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर का शत प्रतिशत इस्तेमाल शुरू कर दे तो राजधानी की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में यह सिस्टम पुलिस के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास वह तकनीकी उपलब्ध है कि हम प्रतिदिन रांची पहुंचनेवाली और रांची से बाहर जाने वाली लाखों गाड़ियों की 24 घंटे क्लोज मॉनिटरिंग करते हैं। रांची पहुंचने वाली कोई भी गाड़ी स्मार्ट सिटी के सर्विलांस कैमरों से नहीं बच सकती है। इसके साथ ही शहर की सड़कों पर प्रतिदिन दौड़ने वाली 3.5 लाख से ज्यादा गाड़ियों का पूरा रिकॉर्ड हमारे कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहता है। आज हम एक सेंटर में बैठकर ग्रीन कॉरिडोर से लेकर क्विक रिस्पांस के लिए कई कदम उठा सकते हैं। रांची शहर का रिंग रोड हर जंक्शन पूरी तरह से सर्विलांस कैमरों से कवर्ड है। पूरे शहर में 676 कैमरों से शहर की निगरानी की जा रही है।

बैठक में रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन, डीएसपी अंकिता राय , रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार, जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version