रांची। झारखंड विधानसभा की डुमरी सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी कमर कस चुका है। सुरक्षा के खास प्रबंध किये जा रहे हैं। यहां मतदान केंद्रों की निगरानी हाई डेफिनिशन कैमरों की मदद से की जाएगी। चुनाव आयोग ने 373 मतदान केंद्रों में 50 फीसदी से अधिक जगहों पर अत्याधुनिक 4-के कैमरा लगाने का निर्णय लिया है।
यह हाई रेजोल्यूशन वाला कैमरा होता है जो फुल एचडी डिस्प्ले से चार गुना ज्यादा पिक्सल के होते हैं। स्वभाविक रूप से पिक्चर क्वालिटी के साथ दूर से भी इस कैमरे के माध्यम से केन्द्रों पर चल रहे मतदान को आसानी से देखा जा सकता है। चुनाव आयोग ने इसके लिए रांची स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय से लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। चुनाव आयोग के द्वारा 240 स्थानों पर बने 373 मतदान केंद्रों में से अधिकांश को क्रिटिकल बूथ घोषित करते हुए केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस के जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र से वज्रगृह तक ईवीएम लाने के दौरान सीआरपीएफ, सीएपीएफ और राज्य पुलिस के जवान तैनात किए जायेंगे।
उप चुनाव में अधिकांश मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जो अति संवेदनशील हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड आते हैं। इन तीनों प्रखंड डुमरी, नावाडीह और चंद्रपुर में पांच सितंबर को वोट डाले जाएंगे। इन प्रखंडों में सबसे ज्यादा डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुर में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो लाख 98 हजार 629 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।