इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 5 सितंबर को उपचुनाव होगी और 8 सितंबर को काउंटिंग. उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा. नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी. 21 अगस्त तक नॉमिनेशन वापस लेने की तारीख रखी गई है. बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट तीन महीने से खाली है. डुमरी के विधायक और झारखंड के तात्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन 6 अप्रैल 2023 को चेन्नई में इलाज के दौरान हो गया था. जगरनाथ महतो के निधन के बाद 3 जुलाई को उनकी पत्नी बेबी देवी को उनकी जगह पर मंत्री बनाया गया है.

डुमरी विधानसभा सीट खाली होने के बाद से ही झामुमो ने वहां पूरी जोर लगा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महीने में 3 बार डुमरी लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया. लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया और लोगों को संबोधित कर 1932 खतियान का मुद्दा जोरशोर से उठाया. हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाकर अपनी वहां से झामुमो की दावेदारी ठोंक दी है, लेकिन एनडीए खेमे में अभी तक प्रत्याशी पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि इस सीट पर आजसू की दावेदारी अधिक है. आजसू ने वहां अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी है, लेकिन आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं हुई कि वहां भाजपा लड़ेगी या आजसू.

आजसू को इस बात का पूरा भरोसा है कि भाजपा यह सीट उसे ही लड़ने देगी, क्योंकि 2019 के विधानसभा चुनाव आजसू इस सीट पर दूसरे नंबर पर थी. आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी 36840 वोट लाकर उपविजेता बनी थीं, जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर थी, हालांकि भाजपा और आजसू के वोट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था. भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू को 36013 वोट मिले थे. भले ही आजसू और भाजपा के बीच सिर्फ 827 वोट का फासला था, लेकिन दूसरे नंबर पर होने का फायदा आजसू को मिल सकता है.

डुमरी उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अभी तो तारीख आई है. गठबंधन दल की बैठक के बाद यह तय होगा कि प्रत्याशी कौन होगा. प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी यह तय करेंगे. यह तय है कि भाजपा और आजसू गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी. थोड़ा इंतजार करना होगा.

प्रत्याशी को लेकर आजसू भी कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहा है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि उपचुनाव को लेकर हमलोगों की पूरी तैयारी है, लेकिन प्रत्याशी को लेकर पूछने पर उन्होंने दबी जुबान से बस यही कहा ‘’हो जाएगा फाइनल’’.

2019 का परिणाम

पार्टी प्रत्याशी कितने वोट मिले वोट प्रतिशत

झामुमो जगरनाथ महतो 71128 37.80

आजसू यशोदा देवी 36840 19.60

भाजपा प्रदीप कुमार साहू 36013 19.10

एआईएमआईएम अब्दुल मोबिन रिजवी 24132 12.80

जदयू लालचंद महतो 5219 2.80

डुमरी में चार बार लगातार जीती झामुमो

वर्ष प्रत्याशी पार्टी

1980 शिवा महतो झामुमो

1985 शिवा महतो स्वतंत्र

1990 लालचंद महतो जनता दल

1995 शिवा महतो झामुमो

2000 लालचंद महतो जदयू

2005 जगरनाथ महतो झामुमो

2009 जगरनाथ महतो झामुमो

2014 जगरनाथ महतो झामुमो

2019 जगरनाथ महतो झामुमो

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version