नवादा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में नौ साल बाद प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई है। जिले के नारदीगंज के एक गांव की युवती ने 2014 में दुष्कर्म को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था।

पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ पिस्टल के बल पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर डराया धमकाया था। इसके ठीक अगले दिन पीड़िता नारदीगंज थाना का दरवाजा खटखटाया परंतु पुलिस टालमटोल करती रही और उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। अंत में पीड़िता थक हारकर अदालत पहुंची। अदालत के आदेश पर आखिरकार नौ साल बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version