रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कांके थाना में गुरुवार को एफआइआर दर्ज कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मरांडी के खिलाफ कांके के रहने वाले सोनू तिर्की ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि बाबूलाल मरांडी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ घृणित और अपमानजनक शब्दों का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है। इससे आदिवासी समाज आहत है। सोनू तिर्की की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कांके थाना में (कांड संख्या 210/ 23 ) एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। कांके थाना प्रभारी अभास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।