इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने गुरुवार को कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब अब सूर्य मिशन Aditya L1 की तैयारी है. इसके लिए काम अंतिम चरण में है. कहा कि यह मिशन सूर्य तक जाने का मिशन है और यह सितंबर के पहले सप्ताह में लांच किया जा सकता है. यह यान कई दिन लगाकर अपने गंतव्य स्थल एल-1 पर पहुंचेगा. इसरो प्रमुख ने इसी के साथ स्पेस एजेंसी के आगे के मिशन के बारे में भी बताया. इस मिशन का मकसद सूर्य से पृथ्वी की ओर आने वाले सौर तूफानों का निरीक्षण करना है और मल्टी लेवल वेवलेंथ के सौर पवन की उत्पत्ति का अध्ययन करना भी है. चंद्र मिशन के बाद अब सूर्य के पास अंतरिक्ष यान भेजने वाला हिंदुस्तान दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. अभी तक अमेरिका, जर्मनी और यूरोपीय स्पेस एजेंसी सूर्य पर मिशन चलाने वाले देशों में शामिल हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version