काठमांडू । नेपाल के चर्चित ललिता निवास भूमि घोटाला मामले में केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने सरकार के पूर्व मुख्य सचिव लीलामणि पौडेल से आठ घंटे तक लगातार पूछताछ की। इसी मामले में देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
सीआईबी की प्रमुख किरण बज्राचार्य ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मुख्य सचिव पौडेल से सोमवार को ब्यूरो मुख्यालय में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पौडेल से कैबिनेट बैठक में भूमि से संबंधित प्रस्ताव पेश करने और कैबिनेट के निर्णय के मुताबिक आदेश जारी करने में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए गए।
सीआईबी प्रमुख ने बताया कि सोमवार को दोपहर से देर शाम तक पूर्व मुख्य सचिव से पूछताछ की गई और उन्हें आवश्यकता होने पर दोबारा हाजिर होने को कहा गया है। इस घोटाले में लीलामणि पौडेल से तीन वर्ष पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। उस समय पौडेल ने कहा था कि कैबिनेट सेक्रेटरी होने के नाते मंत्रियों के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में पेश करना और फैसलों को पढ़कर सुनाने के अलावा उनकी कोई भूमिका नहीं है।
सीआईबी ने इसी भूमि घोटाले में दो पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और डॉ. बाबूराम भट्टराई को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जल्द ही दोनों से भी पूछताछ होने की जानकारी दी गई है। समन जारी होने के बाद विदेश के कार्यक्रम को रद्द कर माधव नेपाल वापस आ चुके हैं। उधर डॉ. भट्टराई ने भी काठमांडू पहुंच कर बयान के लिए तैयार होने की बात कही है।