पटना। पूर्व एमएलसी और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय के बड़े बेटे अक्षत की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है। अक्षत शुक्रवार सुबह घर के बाथरूम में गिर गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में पारस अस्पताल में दाखिल कराया।
डॉक्टरों के अनुसार अक्षत कई प्रकार की चुनौतियां झेल रहा था, जिसमें श्वसन सम्बंधी विकार शामिल था। इसके बीच उसके नाक और कान से खून आ रहे थे। उसे चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती किया और इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ घंटे में ही अक्षत की मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताया है। पुलिस के सामने ही पूर्व एमएलसी के समर्थक बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए।
अक्षत तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था। वह बहन के साथ बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहा था और कुछ ही दोनों पहले पटना आया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। हुलास पांडेय लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान के बेहद करीबी हैं। वे बक्सर से एमएलसी रह चुके हैं। उनकी पहचान बाहुबली नेता के तौर होती है।