-सीएम ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की

पटना। बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान तीन जिलों में चार लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में सहरसा के 02, मुंगेर में एवं छपरा में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version