– मध्य प्रदेश के रोजगार मेले को किया संबोधित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रोजगार मेले को वर्चुअली संबोधित किया। लाभार्थियों को शुभकानाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले में साढ़े पांच हजार शिक्षकों को रोजगार दिया गया है। पिछले तीन वर्षों में राज्य में 50 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी कम हुई है और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं। इसी तरह आयकर के आंकड़े दिखाते हैं कि लोगों की आय में वृद्धि हुई है और उनका सरकार पर भरोसा बढ़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी आवंटन में लीकेज में आई कमी से अब गरीब कल्याण पर अधिक खर्च हो पा रहा है। गरीब को उसका हक मिल रहा है। सरकार ने हाल ही में 18 हुनर को 21वीं सदी के अनुरूप बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने नवनिर्वाचित शिक्षकों से सरकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपने कौशल को बढ़ावा देने का आग्रह किया।