रांची। राज्य सरकार से सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने तीर और कमान से लैस एक गार्ड को निजी सुरक्षा में तैनात किया है। धनुषधारी गार्ड लेकर चलने का उनका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोबिन साहिबगंज जिले के बोरिओ विधान सभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ झामुमो के विधायक हैं।

विधायक लोबिन हेम्ब्रम हेमंत सरकार के गठन के बाद से ही लगातार सरकार से ही नाराज चल रहे हैं और अपनी ही सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। कभी आरोप लगाते हैं कि सरकार को आदिवासियों के हितों का ध्यान नहीं है, तो कभी अवैध खनन के मुद्दे पर अपने ही सत्ता के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करते रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए रविवार को विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उनके सही और जनहित के मुद्दे उठाने से सरकार नाराज हो गई और श्रावणी मेला से पहले उनकी सुरक्षा को हटा दिया गया। उन्होंने कहा, हाउस गार्ड भी हटा लिया गया था। लिहाजा विधानसभा के मानसून सत्र में ये मामला उन्होंने सदन में उठाया था। पहले मैंने डीजीपी को पत्र लिखा था, जिसका कोई लाभ नहीं हुआ। सदन में बात उठने के बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री से इस बात का सज्ञान लेने के लिए कहा था। लोबिन ने कहा कि ऐसे में वो अब तीर-धनुषधारी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर हुए हैं। क्योंकि, धनुर्धर गार्ड रखने के लिए किसी लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version