रांची। जमीन घोटाला के आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
मामले में अदालत ने विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर 11 सितम्बर को सुनवाई करेगा। विष्णु अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा के माध्यम 26 अगस्त को जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका में उन्होंने कहा है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। साथ ही उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत से जमानत याचिका मंजूर करने की गुहार लगायी है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को जमीन घोटाला मामले में 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।