-मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल और लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
-मोदी के हाथों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत सुरक्षित
-रामगढ़ की जनता ने हेमंत सरकार को बता दिया, अब डुमरी की बारी: बाबूलाल मरांडी
-कार्यकर्ता शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें
-पहले मतदान फिर जलपान का किया आह्वान
डुमरी। अपनी संकल्प यात्रा के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सोमवार को डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान का नेतृत्व संभाल लिया। दोनों नेताओं ने निमियाघाट मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सरकार और यूपीए ठगबंधन पर हमला बोला तथा एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को आगामी 5 सितंबर को केला छाप पर बटन दबा कर अपार मतों से जिताने का आह्वान किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों ने विश्व के सर्वमान्य नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में रोकने के लिए गठबंधन बनाया है, लेकिन सबको पता है कि मोदी के साथ जनता जनार्दन है। देश की जनता मोदी के विकास के संकल्पों के साथ खड़ी है। मोदी जी ने देश से परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण को समाप्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण व्याप्त है, इसलिए इसके संरक्षक हेमंत सोरेन हैं। हेमंत सोरेन को जेल जाना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज राज्य की संपत्ति लूटी जा रही, बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। माता-पिता बच्चों को बाहर भेजते हैं, तो उनके घर लौटने तक चिंतित रहते हैं।
कहा कि एक तरफ उत्तरप्रदेश सरकार ने बुलडोजर बाबा के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कारवाई की है। कोलकाता हाईकोर्ट ने टिप्पणी में पश्चिम बंगाल सरकार को कहा कि यहां अपराधियों पर बुलडोजर की कारवाई क्यों नहीं हो सकती, कमी है तो यूपी से मंगा लें। आज यूपी में बुलडोजर बाबा के कारण कोई भी अपराधी बहन बेटियों पर आंख उठा कर नही देख सकता।
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को बनाया। राज्य की सभी भाजपा सरकारों ने विकास के मार्ग को प्रशस्त किया। चाहे बाबूलाल मरांडी की सरकार रही हो या अर्जुन मुंडा या रघुवर दास की, उसने बुनियादी सुविधाओं के साथ उग्रवाद को नियंत्रित किया। डबल इंजन की सरकार में गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलीं। महिला सशक्तिकरण के काम हुए, लेकिन वर्तमान ठगबंधन सरकार ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को केवल लूटा है।
उन्होंने 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन को देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और राज्य में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।
रामगढ़ की जनता ने सबक सिखाया, अब डुमरी की बारी है: बाबूलाल
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह उपचुनाव हेमंत सरकार को सबक सिखाने का अवसर है। रामगढ़ की जनता ने पिछले उपचुनाव में बता दिया, अब डुमरी की बारी है।
श्री मरांडी ने कहा कि आखिर यूपीए ठगबंधन में झामुमो को क्यों वोट दे जनता। जिसके सारे वादे फेल हो गये हों। विधानसभा में नौकरी देने की बात की, लेकिन आज तक न नौकरी दी, न बेरोजगारी भत्ता। केवल स्थानीय नीति और नियोजन नीति में राज्य को उलझा दिया। हेमंत सरकार ने नौजवानों को केवल ठगा है।
उन्होंने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज चारों तरफ लूट ही लूट मची है। खान, खनिज, पत्थर, बालू, जमीन की लूट हो रही है। सोरेन परिवार ने औने-पौने दाम पर आदिवासियों की जमीन ली है। इडी की कारवाई से बचने के लिए वे हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का चक्कर लगा रहे, महंगे वकील रख रह हैें।
कहा कि लाख कोशिश कर लें, बच नहीं पायेंगे
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड की जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू नहीं मिल रहा और ट्रकों में भर कर अवैध बालू की तस्करी बिहार बंगाल और दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे। पदाधिकारी, दलाल, बिचौलिए मोटी रकम उगाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाजन का विरोध करते करते हेमंत सोरेन परिवार सबसे बड़ा महाजन बन गया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजे पैसे को भी खा जा रही है। गरीबों के अनाज को लूट लिया जा रहा। मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी गरीबों के अनाज की काला बाजारी हुई। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन लाख कोशिश कर लें, वे बच नहीं पायेंगे।
कहा कि बहन बेटियां सुरक्षित नहीं। बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हंै। बेटियों को पेट्रोल से जलाया जा रहा, कही पहाड़िया बेटी को टुकड़ों टुकड़ों में काटा गया। कहीं पेड़ से लटका दिया गया।