पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान जंगल में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने एक ग्रामीण वैद्य की हत्या कर दी जबकि एक ग्रामीण का घर भी जला दिया है। कुछ ग्रामीणों के अगवा होने की भी आशंका है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सोमवार की रात टोंटो थाना क्षेत्र रेंगड़ाहातु के वैद्य सुपायी मुंडकेन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है सुपायी मुंडकेन जड़ी बूटी लाने जंगल गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी है। इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वैद्य के भाई के साथ मारपीट भी की है। इसके बाद नक्सलियों ने रेंगड़ाहातु में स्थित मानसिंह कोड़ा के घर को भी जला दिया है।
बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा गांव के एक ग्रामीण का भी नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। अपहरण के बाद ग्रामीण को नक्सली द्वारा जंगल के अन्दर ले जाया गया है। नक्सलियों के बढ़ते हिंसक घटनाओं से कोल्हान जंगल में दहशत कायम हो गया है।
इस संबंध में मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या हुई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के बड़े पैमाने में अभियान चल रहा है। हाली के दिनों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़े कामयाबी मिली है, जिससे नक्सलियों में बौखलाहट है।