– नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह सम्मान राशि दी

काठमांडू। भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बलिदानी गोरखा सैनिकों के परिवार को 5.33 करोड़ रुपये आवंटित करके उनका सम्मान किया है। दूतावास परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के विशेष समारोह में नेपाल के लिए भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने यह सम्मान राशि प्रदान की।

भारतीय सेना में कार्यरत उन गोरखा सैनिकों के परिवार को यह सम्मान राशि आवंटित की गई, जो सेना के विभिन्न ऑपरेशन में कर्तव्य निर्वाह करते हुए बलिदान हो गए। भारतीय दूतावास की तरफ से हर वर्ष भारतीय स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर इस तरह के सैनिकों को सम्मान राशि दी जाती है।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काठमांडू स्थित दूतावास में ध्वजारोहण किया गया। नेपाल में रहने वाले सैकड़ों भारतीय समुदाय और शुभचिंतकों की उपस्थिति में भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भेजे गए संदेश को पढ़ा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version