झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 70 किमी दूर सिल्ली प्रखंड के पिस्का गांव में एनडीआरएफ की टीम को 20 घंटे से ज्यादा वक्त लगा कुएं में दबे सभी शव को बाहर निकालने में। मवेशी को बचाने के चक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। ऑपरेशन रात भर ऑपरेशन चलता रहा। सिल्ली के पिस्का गांव में एनडीआरएफ की टीम जमी रही। विधायक सुदेश महतो और सांसद संजय सेठ भी मौके पर जमे रहे।