रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र चौथे दिन बुधवार को सदन में लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वे लगातार शुरू से जल, जंगल, जमीन को लेकर लड़ाई करते रहे हैं। उन्हें अपने लिए खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने डीजीपी और केंद्र को भी लिखा था। कोई कार्रवाई तक नहीं हुई है। उनके पास दो गार्ड थे, जिन्हें वापस बुला लिया गया है।
स्पीकर से आग्रह करते कहा कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए। ऐसा नहीं होने पर वे केंद्र के पास जाएंगे। स्पीकर ने इस पर संबंधित मंत्री को संज्ञान लेने को कहा। दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि वे 400 किमी दूर से रांची तक आते हैं लेकिन ढंग से अधिकारी उनके सवालों का जवाब नहीं देते हैं।