पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम ने गिरफ्तार नक्सली कमांडर रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल उर्फ प्रहार के कौड़िया गांव स्थित घर की तलाशी ली।इस दौरान मोतिहारी पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में उसके भाई श्यामबाबू राम की घर की भी तलाशी ली गयी।
तलाशी के क्रम रामबाबू के घर से कई आपत्तिजनक कागजात पैन, आधार एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए टीम गिरफ्तार नक्सली के भाई श्यामबाबू राम की खोज कर रही है लेकिन छापेमारी के दौरान वह नहीं मिला। परिजन ने उसके दिल्ली में होने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात नक्सली और उत्तर बिहार के पश्चिम जोनल कमिटी के सचिव रामबाबू राम जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित था।उसे बिहार एसटीएफ व बगहा पुलिस ने 4 मई 2023 को उसके एक अन्य सहयोगी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज के साथ गंडक दियारा से गिरफ्तार किया था। उस दौरान रामबाबू राम के पास से दो एके 47 व अन्य अत्याधुनिक हथियार के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया था।
रामबाबू राम के खिलाफ ईडी में भी मामला दर्ज है,जिसकी जांच चल रही है। इसके साथ ही रामबाबू राम पर 40 से अधिक केस दर्ज है। जिसमे पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में ब्लास्ट व साल 2019 में चकरबंधा में CRPF के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की हत्या का मामला भी शामिल है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि एनआईए की टीम की सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में मधुबन थाना की पुलिस ने एनआईए के साथ मिलकर कौड़िया गांव के रामबाबू राम और श्यामबाबू राम के घर की तलाशी ली है।जहां कुछ कागजात बरामद हुए हैं।जिसे जांच के लिए एनआईए टीम अपने साथ ले गयी है।