पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे निर्माण योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन पांच सौ बयालीस करोड़ की स्वीकृति सहित नौ एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ ने मंगलवार को बताया कि दादी स्नैक्स पटना और एएफपी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाजीपुर को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है। जैव विविधता पर्षद में एक जैव स्थानिक विश्लेषक के पद का सृजन किया गया है। राघोपुर और गड़खा में आईटीआई संस्थान की स्थापना के लिए 86 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए चार करोड़ 68 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है।

प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना संशोधन नियमावली-2023 को लागू करने की स्वीकृति दी गई है।औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 409 करोड़ 33 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति एवं डेढ़ सौ करोड़ रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। साथ ही शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक जागरुकता एवं संस्थागत विकास क्रियान्वयन के लिए जीविका को हस्तांतरित करने से संबंधित समझौता प्रारूप की स्वीकृति दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version