रांची। रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम परिसर में जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को उनके परिवार वालों ने विरोध जताया है। परिजनों ने ऐसा करना अमिताभ चौधरी के प्रति उनके जीवन मूल्यों, आदर्शों तथा संघर्षों पर प्रहार बताया है। इसको लेकर उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने वकील के माध्यम से जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है।
अभिषेक चौधरी के मुताबिक, परिवार वालों ने इसको लेकर गंभीर आपत्ति जताते हुए कुछ आवश्यक जानकारियां भी मांगी है, ताकि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की विरासत को अक्षुण्ण रखा जा सके। साथ ही उनके आदर्शों के अनुरूप कार्यों द्वारा ही उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। उनके पुत्र के मुताबिक दिवंगत अमिताभ चौधरी व्यक्ति पूजा एवं बाहरी आडंबर के विरोधी थे। उनके लिए कर्म ही पूजा था। कार्य के प्रति उनकी एकनिष्ठा एवं समर्पण अद्भुत था। परिणाम में विश्वास करते थे। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करना उनकी स्मृति को आभाहीन एवं धूमिल करने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक संपदा को भी धूल धूसरित करता है।