-27 प्रतिशत आरक्षण और 1932 आधारित स्थानीय नीति को लागू करने में विपक्ष लगा रहा अड़ंगा
बंटी मिश्र
विष्णुगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि 2019 में झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद झारखंड में लोग अमन-चैन से रह रहे हैं। मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तहत नागाबाद में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में चुनावी सभा में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना चाहती है, लेकिन विपक्ष अड़ंगा लगा देता है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम ने कहा कि राज्य की बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठा रही है। बेटियों को चाहे इंजीनियर बनना हो या फिर डॉक्टर, पैसा उनकी पढ़ाई में रुकावट नहीं बनेगी। राज्य सरकार हर साल 50 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेज रही है। सीएम ने कहा कि एनडीए के लोग एक तरफ महंगाई को आसमान पर ले जाते हैं और दूसरी तरफ चूल्हा प्रमुख बना कर बहकाने की कोशिश करते हैं। लिफाफा देकर सिर्फ आपके वोट का बिखराव करने की कोशिश में लगे हुए हैं, मगर इनकी चाल कामयाब नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जगरनाथ दा की पत्नी को मंत्री बना कर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है और अब मतदाताओं की बारी है। इसलिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता बेबी देवी को वोट देकर दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विपक्ष को चोट दे। उन्होंने कहा कि विशेषकर माताओं-बहनों से मैं आग्रह करता हूं कि भाजपा-आजसू के झांसे में न आयें। हेमंत ने कहा कि सबने देखा, कोरोना काल में जगरनाथ दा ने लोगों की कितनी सेवा की। लोगों की सेवा करते-करते वह कुर्बान हो गये। कोरोना के कारण हमने अपने दो मंत्रियों को खोया। पूर्व की सरकार में लोग हाथों में राशन कार्ड लेकर भात-भात कहते हुए मरने को मजबूर होते थे, मगर कोरोना के समय में हमने किसी को भूखा नहीं रहने दिया। चुनावी सभा को मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोगता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बेबी देवी, विधायक इरफान अंसारी, डॉ सरफराज अहमद, बिनोद सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू, जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक लालचंद महतो आदि ने भी संबोधित किया।
Related Posts
Add A Comment