पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती के लिए 850 परीक्षा केंद्रों पर आज दूसरे दिन दो पालियों में भाषा विषय की परीक्षा ली गई। पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं।
परीक्षा देकर निकले राजेश, राहुल और निलेश ने बातचीत में कहा कि आज का पेपर काफी आसान था। यह क्वालिफाइंग पेपर है, जो की काफी अच्छा गया है। नेगेटिव मार्किंग से भी हमें काफी फर्क पड़ा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि 100 नंबर की परीक्षा थी। इसमें इंग्लिश के प्रश्न 25 नंबर और हिंदी के 75 नंबर के थे। इस पेपर का कोई मेरिट नहीं बनना है। बस इसमें हमें पास करना है। इसमें 99 प्रतिशत बच्चे पास हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि इस परीक्षा में भी कोई अभ्यर्थी पास नहीं होता है तो इसमें बीपीएससी का कोई दोष नहीं है। यह उसकी खुद की खामी है।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को पहली पाली में सामान्य अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान के लिए गुलाबी रंग के ओएमआर शीट होंगे। सामान्य अध्ययन एवं विषय के लिए नारंगी रहेगा। दूसरी पाली सामान्य अध्ययन एवं विषय में पीला रंग का ओएमआर शीट रहेगा। शेष सभी अभ्यर्थियों को पिंक रंग के ही ओएमआर शीट उपलब्ध कराना है।