इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार सहित दक्षिण पंजाब के 22 नेताओं की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी। इन सभी कोपार्टी के नाम और पदनाम का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

पीटीआई ने एक पखवाड़े से भी कम समय में 80 से अधिक प्रमुख नेताओं को निष्कासित कर दिया है। दक्षिण पंजाब के जिन प्रमुख पीटीआई नेताओं की सदस्यता समाप्त की गई, उनमें सरदार मुहम्मद खान लघारी, सैयद नदीम जमान शाह, एहतिशाम उल हक लालेका, प्रिंस बहावल खान अब्बासी, सबीन गुल, उस्मान बुजदार, मखदूम खुसरो बख्तियार, मियां शफी मुहम्मद, सैयद मुहम्मद असगर शाह शामिल थे। मियां तारिक अब्दुल्ला, मुहम्मद अख्तर मलिक और मुहम्मद अफजल शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version