रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अमिताभ चौधरी की पुण्यतिथि पर बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान नहीं करने का निर्देश दिया है।

डीसी ने कहा कि जेएससीए सभी सदस्यों को सूचित करें कि प्रशासन ने हवन, पूजा सहित अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों पर रोक लगाया है। डीसी ने इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान और गतिविधि को अवैध बताते हुए बनारस से बुलाए गए पंडित को वापस भेजने का आदेश दिया। साथ ही डीसी ने जेएससीए में पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट तैनात किया है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में स्व. अमिताभ चौधरी की पुण्यतिथि पर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होना था। उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने गत मंगलवार को डीसी को पत्र में लिखा था कि उनके पिता की पुण्यतिथि पर जेएससीए की ओर से हिंदू कानून और सार्वजनिक नैतिकता के सभी नियम को ताक पर रखकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। उन्होंने इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version