रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में पदस्थापित डीएसपी नीरज और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव पर गोली चलाने के आरोपित रवि मुंडा ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एटीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया। अधिवक्ता संतोष कुमार साहू और वरुण कुमार ने रवि मुंडा को सरेंडर करवाया।

उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गए एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव को अपराधियों ने गोली मार दी थी। मामले में अन्य आरोपितों सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी और रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version