मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 दिन के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हरिद्वार जनपद सहित आगे के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलभराव की आशंका बढ़ गई है। सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक ने बताया कि आधी रात के बाद गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह चार बजे गंगा 294.95 मीटर पर बह रही थी। गंगा किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया गया है।

एसडीओ कौशिक ने बताया कि अगस्त में अब तक हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर कई बार चेतावनी स्तर को पार कर चुका है। इस जलस्तर पर गंगा पहली बार पहुंची है। सोमवार सुबह 10 बजे भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 294.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version