पटना। विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए गुरुवार शाम मुम्बई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होगी। इस बीच राजद ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बताकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की वकालत की। इस पर कांग्रेस ने प्रवक्ता को दायरे में रहकर बयान देने की नसीहत दी।

कांग्रेस विधान परिषद सदस्य समीर सिंह ने कहा कि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को पीएम उम्मीदवारी पर किसी तरह के बयान से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव बोले तो बेहतर होता। वैसे राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने पहले ही बता दिया है कि उन्हें दिलचस्पी नहीं। हमारे पास कई चेहरे पीएम उम्मीदवार के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुम्बई में होने वाली बैठक में पीएम उम्मीदवारी के मुद्दे पर चर्चा की उम्मीद न के बराबर है लेकिन जिन मुद्दों को जमीन पर उतारने की तैयारी है, उनमें इंडिया गठबंधन के लोगो का इनॉगरेशन, गठबंधन के सचिवालय का उद्घाटन शामिल है। इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर संयोजक तक के मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच आम सहमति बन जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version