– निवेशकों को एक दिन में लगी करीब 1 लाख करोड़ की चपत
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार लगातार बिकवाली के दबाव में फंसा रहा। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा बन गया। हालांकि खरीदारों ने कई बार लिवाली करके बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की। लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक एक बार गिरने के बाद लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोबाइल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जमकर बिकवाली होती रही। इसके साथ ही ऑयल ऐंड गैस, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट भी आज लगातार दबाव में कारोबार करता नजर आया, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में आज की गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। आज दिन भर के कारोबार के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घट कर 304.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 305.57 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ 1 दिन के कारोबार में ही शेयर बाजार के निवेशकों को 99 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,724 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 1,527 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2,047 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के पिछले दिन के भाव पर ही आज भी बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज 2,034 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 773 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,261 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर आज बढ़त में कारोबार करके बंद हुए, तो 39 शेयर गिरावट में कारोबार करके बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशाने में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में 204 शेयर अपने एक साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। दूसरी ओर, 27 शेयर आज एक साल के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 39.62 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,727.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह ये सूचकांक लगातार लाल निशान में फिसलता चला गया। दोपहर 1 बजे के करीब खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे ये सूचकांक रिकवर करता नजर आया। लेकिन 3 बजे के थोड़ी देर पहले एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा तेज गिरावट का रास्ता पकड़ लिया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 365.53 अंक की कमजोरी के साथ 65,322.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 11.15 अंक की तेजी के साथ 19,554.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही बिकवालों के हावी हो जाने की वजह से ये सूचकांक भी पूरे दिन लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव के आगे उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हो सकी। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 114.80 अंक की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.28 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.03 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.96 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्री 0.42 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 2.30 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.02 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.77 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.71 प्रतिशत और यूपीएल 1.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।