जैसलमेर। जैसलमेर के नगराजा गांव के एक खेत के पास मंगलवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। भारत पाकिस्तान की सीमा से करीब नब्बे किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में ये पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। तेज हवाओं में गुब्बारे के उड़ कर आने की आशंका जताई जा रही है।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। प्रथम दृष्ट्या सोमवार को तेज हवा और आंधी के कारण गुब्बारे के उड़ कर सीमा पार से आना लग रहा है, फिर भी गांव तथा आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। खुहड़ी थाना पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच पड़ताल में जुटी हैं। सीमा के इतना अंदर गुब्बारा मिलना जांच का विषय हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version