नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचा है।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम के खराब होने के कारण पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। केंद्र सरकार ने भी टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में रियायती दर 70 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की है।

राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें कम होने लगी थीं, लेकिन कम आपूर्ति के कारण इनमें फिर से उछाल आ गया है। एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर में टमाटर का थोक भाव आज गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version