– यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ में हिस्सा लेंगे दोनों जहाज

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड दुबई में रशीद बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं। पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत दोनों जहाज 11 अगस्त तक दौरे पर हैं। इस दौरान यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ निर्धारित है।

नौसेना के कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड की कमान क्रमशः कैप्टन अशोक राव और कैप्टन प्रमोद जी थॉमस संभाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान समुद्री पोत संचालन के विभिन्न मुद्दों पर यूएई नौसेना के साथ पेशेवर वार्तालाप की जाएगी। दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने एवं संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन और तालमेल बढ़ाने के लिए यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ भी निर्धारित है। वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी बढ़ाने के साथ ही इस क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की समान सूझबूझ को बढ़ावा देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version