लोहरदगा। विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन ने नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। ग्रामीण कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चों ने नृत्य-गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पूर्व नगर भवन तक रैली भी निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी सदियों से प्रकृति के पूजक रहे हैं और प्रकृति से इनका गहरा लगाव है। आज आदिवासी प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। अभी इन्हें और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इनके लिए सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था की है। आरक्षण का लाभ इन्हें मिलना ही चाहिए। राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी आर राम कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं आदिवासी समाज के अगुआ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version