रांची। न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 1.66 करोड़ रुपये ठगी कर ली गयी। इस मामले की जांच को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिकायत की गयी है। यह शिकायत चाइल्ड राइट्स फॉउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार के द्वारा मंगलवार को की गयी है। शिकायत में कहा गया है कि गुमला जिला के बसिया का रहनेवाला आवेदक विनेश कुमार साहू के माध्यम से पता चला कि डॉ मीना एस गोप ने इनको बताया कि न्यूजीलैंड ऑक्लैंड सिटी हॉस्पिटल में नौकरी लगा देंगी। मीना एस गोप के माता-पिता इनके ही गांव सोनमेर के रहनेवाले हैं, जिन्हें ये बहुत दिनों से जानती हैं।

वे अभी गोवा में रहते हैं। उसने उनके माता को फोन के माध्यम से पता किया तो उनकी माता ने बताया कि बेटी मीणा छह वर्षों से न्यूजीलैंड में रहती हैं। तब इन लोगों को विश्वास हो गया। इसके बाद मीना एस गोप इन लोगों को अपने विश्वास में लेकर कहने लगी कि मैं न्यूजीलैंड आॅक्लैंड सिटी हॉस्पिटल की सेक्रेट्री हूं। इसके बाद इन लोगों को बहुत सारा प्रलोभन दी कि वीजा बनवा देगी और वहीं खाने रहने की सारी व्यवस्था करा देगी और महीने का एक लाख रुपया सैलेरी दिया जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version