रांची। विधायकी गंवाने के बाद झामुमो नेता लोबिन हेंब्रम भी अब कमल खिलायेंगे। वे आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। बताते चलें कि एक महीने पहले दल बदल मामले में स्पीकर कोर्ट ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी। उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस वजह से पार्टी ने भी उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लोबिन की गिनती राज्य में आदिवासी नेता के रूप में होती है। वहीं शुक्रवार को झामुमो के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने भाजपा का दामन थामा था।