रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। बाउरी ने कहा कि शनिवार की सुबह तक चौहान हेंब्रम के परिजनों की सुध नहीं लेने वाले मुख्यमंत्री आज असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा रमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बेंगाबाद दौरे के बाद घड़ियाली आंसू बहाने लग गये। उनका साथ देने में स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हो गयी। बाउरी ने कहा कि अच्छा होता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन उस लाचार वृद्ध मां, अबला पत्नी, अनाथ बच्चे की पीड़ा उसी दिन समझ लेते जिस दिन चौहान हेंब्रम की एक अपराधी ने हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर वोट बैंक का इतना कर्जा हो गया है कि उनका ध्यान किसी गरीब आदिवासी, दलित महिला की पीड़ा, दुख-दर्द की ओर जाता ही नहीं। आज मुख्यमंत्री जितना भी मदद का आश्वासन दे लें लेकिन एक गरीब आदिवासी के बेटे की जान उनकी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण गयी है । उन्होंने कहा कि बार-बार इस राज्य में आदिवासी दलितों पर घुसपैठियों और धर्म विशेष के अपराधियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा लेकिन हेमंत सरकार मौन साधे बैठी रहती है। बाउरी ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के स्व. चौहान हेंब्रम के परिजनों से मुलाकात को भाजपा की जीत मानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव प्रदेश की जन भावनाओं के साथ खड़ी है।