रांची । झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन को लेकर राज्य में सियासत गरमायी हुई है। सरायकेला से विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनके बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है। कोल्हान प्रमंडल के सभी झामुमो विधायक सीएम आवास पहुंचे हैं। सभी विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चंपाई सोरेन प्रकरण को लेकर बात कर रहे हैं।