रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पीपीटी की प्रस्तुति की। उन्होंने झामुमो की कलई खोली। उन्होंने कहा कि मिला क्या की पृष्ठभूमि 2019 के चुनाव से पूर्व तैयार हुई। गठबंधन के लोग चुनाव में जाने से पूर्व राज्य की जनता से कई वादे करते हैं। उनके झूठे वादों पर जनता विश्वास कर लेती है और गठबंधन की सरकार बन जाती है, परंतु साढ़े चार वर्षों में जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ। जब झूठे वादों की तरफ इनका विधानसभा में ध्यान आकर्षित कराया जाता है तो 18 विधायकों को निलंबित कर दिया जाता है। और 23 अगस्त को यही सवाल राज्य के युवा इस जनविरोधी सरकार से पूछते हैं तो फिर उनके साथ क्या होता है यह पूरे राज्य की जनता ने देखा है।

श्री बाउरी ने कहा कि जेएमएम ने कुल 400 घोषणाएं की थीं। चाहे युवा हो, महिला हो, किसान हो, गरीब हो, हर एक वर्ग को इस सरकार ने ठगा है। युवाओं से वादा किया गया कि हर साल 5 लाख नौकरी, नौकरी नहीं तो 5000 से 7000 तक बेरोजगारी भत्ता और बेरोजगारी भत्ता नहीं तो राजनीति से संन्यास। इसी प्रकार के वादे महिलाओं के साथ किये गये कि 50000 रुपये तक बिना गारंटी ऋण दिया जायेगा, 2000 रुपये प्रति माह चूल्हा भत्ता दिया जायेगा।

अभी 1000 रुपये देकर उन्हें लॉलीपॉप दिया जा रहा है। बेटियों की शादी के बाद उन्हें सोने के सिक्के देने का वादा किया गया था। किसानों से सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज देने के लिए वादा किया गया था, सभी गरीब परिवार को सालाना 72000 देने का वादा किया गया था। अब फिर एक बार यह कहा जा रहा है कि फिर सरकार आयी तो 100000 सालाना देंगे। गरीब विधवाओं को 2500 रुपये पेंशन देने का वादा किया गया था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से पलामू, चाईबासा, हजारीबाग को उप राजधानी बनाने का वादा किया गया था। अनुबंध कर्मी शब्द ही डिक्शनरी से हटाने का इन्होंने वादा किया था। परीक्षा में धांधली किसी से छुपा नहीं है। पेपर लीक आम बात है, हर परीक्षा में धांधली हुई। आंदोलनकारियों को भी ठगने का काम किया गया। आज सभी वर्ग के लोग हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version