रांची। गेल इंडिया में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है। इसमें नॉन एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड के कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, आधिकारिक भाषा, प्रयोगशाला, टेलीकॉम, टेलीमेट्री, फायर, बॉयर ऑपरेशंस, बिजनेस असिस्टेंट और फाइनेंस एंड एकाउंट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए उम्मीदवार 8 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।

गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट पर करियर सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले लिंक से संबंधित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाइ कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 7 सितंबर की शाम 6 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग इन करके उम्मीदवार वांछित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version