रांची। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में घुसपैठ की समस्या पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। दिल्ली रवाना होने से पहले रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि घुसपैठ की समस्या का समाधान करने के लिए हेमंत सोरेन यदि पहल करते हैं तो उनका नेतृत्व स्वीकार करने में हमें कोई कठिनाई नहीं है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह पहल हो बीजेपी इसका स्वागत करेगी। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, जिसकी रोकथाम समय रहते जरूर होनी चाहिए।
हम चाहते हैं चंपाई सोरेन बीजेपी में हों शामिलः हिमंता
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के दिल्ली दौरा और बीजेपी में शामिल होने के कयास पर कहा है कि हम चाहते हैं कि वो बीजेपी में शामिल हों। हमारी उनसे पिछले पांच महीनों से बातचीत होती रही है मगर राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं। यदि वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो खुशी होगी। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन बड़े नेता हैं और उनसे हमारी कोई राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं।
महिला उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा कानून होना चाहिए
पीएम मोदी के द्वारा महिला उत्पीड़न के केस में कड़े कानून की बात कहे जाने का स्वागत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि निश्चित रूप से कड़ा कानून होना चाहिए और छह महीने के अंदर ट्रायल पूरी कर न्याय मिले ऐसी व्यवस्था होने से इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक भी कोई घटना घटती है तो यह दुखद होता है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को महाराष्ट्र की तरह असम में लागू किए जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमंता ने कहा कि अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है वो होने के बाद देखा जायेगा। जो भी कर्मचारियों के लिए हितों की बात होगी उसे जरूर किए जायेंगे।