रांची। इडी इस बात की जांच में जुट गई है कि अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध आतंकी डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हैं या नहीं। इसी कड़ी में इडी ने डॉक्टर इश्तियाक के करीबी बबलू खान को पूछताछ इडी दफ्तर बुलाया है। बबलू खान इडी ऑफिस पहुंच गया है। इडी यह जानने की कोशिश करेगी कि रांची में लैंड स्कैम के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है।
बबलू खान, डॉ इश्तियाक का करीबी है
पिछले दिनों झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया था। जांच में उसके बबलू खान से करीबी संबंध होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए समन किया गया था। बबलू खान लेक व्यू अस्पताल के संचालक हैं।
रांची में सेना की जमीन और बड़गाईं जमीन के मामले में फर्जी पेपर बनाकर मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरोह के अफसर अली और तल्हा खान समेत कई जालसाज जेल में बंद हैं। इसी बीच पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की कार्रवाई में डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई। इश्तियाक अहमद बबूल खान के अस्पताल से जुड़ा है। इडी सूत्रों के मुताबिक, बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफसू खान का भाई है। वहीं इसी केस में गिरफ्तार तल्हा खान बबलू खान का दामाद है। बबलू खान से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसी इडी ने उसे समन किया था।