आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने नया देश बांग्लास्तान बनाये जाने की आशंका जाहिर की है। सोशल मीडिया (फेसबुक) पर इसे साझा करते कुछ अखबारी खबरों को भी लगाया है। कहा है कि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, झारखंड के बड़े हिस्से (संथाल बहुल इलाके), बिहार का किशनगंज जिला, पश्चिम बंगाल को मिला कर एक नया देश बांग्लास्तान के गठन की तैयारी है। उत्तर पूर्व के अधिकांश राज्य, नेपाल और म्यांमार के कुछ हिस्सों को भी इसमें शामिल करने की साजिश है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी गजवातुल-हिंद ( गैर मुसलमानों के खिलाफ युद्ध) और इस्लामिक बांग्लादेश के मकसद को पूरा करने की जुगत में लगे हैं। बांग्लादेश में उत्पन्न हालात और कट्टरपंथियों के खतरनाक मंसूबे पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के लिए भी अत्यंत संवेदनशील हैं। झारखंड में जिस प्रकार अचानक से बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी बढ़ी है, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस और झामुमो भी कट्टरपंथियों के मकसद को पूरा करने में लगे हुए हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश और समाज का विभाजन करनेवाली कांग्रेस-झामुमो जैसी पार्टियां सत्ता के लिए हमेशा विदेशी ताकतों के साथ ही खड़ी नजर आयी हैं। इसलिए इस कठिन घड़ी में आदिवासी समाज के साथ-साथ साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों को भी चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।