रांची। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को बंगाली समुदाय के हजारों लोगों ने अल्बर्ट एक्का चौक के सामने विरोध किया। कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिदुंओं को राजनीति कर वहां से भगाने का साजिश रची जा रही है। हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, ताकि बांग्लादेश को छोड़कर भारत चले जायें। बंगाली समुदाय के डॉ शिवालिक मित्रा ने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ गलत कार्य किया जा रहा है। देश के पीएम बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे हमला पर हस्तक्षेप करें, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जा सके।
चंदन रॉय ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं का जमीन को लूटा जा रहा है। बंगाली समुदाय रांची के सर्जना चौक के सामने एकजुट हुए। वहां से पैदल मार्च करते हुए शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे, जहां विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गयी। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया करायी जाये। मौके पर अमित कुमार दास, अरूक चतुर्वेदी, एके चद्रा, सौरभ चक्रवर्ती, संदीप बोस, पीके चौधरी, उतम कुमार, शंकर रक्षित समेत अन्य उपस्थित थे।