अररिया। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर अररिया और इसके आसपास इलाके में आंशिक रूप से दिखाई पड़ा। बंद के समर्थक में सड़क पर उतरे और नेशनल हाइवे एनएच 27 को जाम कर आवागमन को बाधित किया। ट्रेनों के परिचालन पर किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा गया।स्कूल,कॉलेज से लेकर बाजार और सरकारी कार्यालय पूरी तरह खुली रही।
बंद को लेकर एसपी के निर्देश पर सभी थाना की पुलिस अलर्ट मोड में रही और पुलिस की गाड़ी लगातार गश्त करते देखी गई।बंद के समर्थन में उतरे समर्थक में विभिन राजनीतिक दल के नेता सहित सामाजिक और स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता शामिल रहे।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू,बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम,बीएमपी के लोकसभा प्रभारी विद्यानंद पासवान,युवा जदयू के प्रखंड सचिव इम्तियाज शेख,राजद के प्रदेश सचिव सुरेश पासवान,राजद दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव विक्की माही,सावन सागर आदि नेशनल हाइवे फोरलेन सड़क पर वाहनों को रुकवाते देखे गए।