पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अहम बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में शुरू हुई। बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव सहित 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक हो रही है। बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं। इस बैठक में विधानसभा चुनाव और उप चुनाव को लेकर कई रणनीतियां बनाई जाएगी।

इस बाबत प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह बैठक काफी अहम है। इस बैठक में बिहार में होने वाले चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव सहित वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को कैसे जमीन पर उतारा जाए, इस पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि अभी उपचुनाव का समय निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन हम अपनी तैयारी कर रहे हैं।

बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम विजय चौधरी, नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version